तब्लीगी मरकज से आकर गोरखपुर की इस मस्जिद में रुके थे 12 जमाती, पुलिस ने मारा छापा तो ऐसे हुआ खुलासा

गोरखपुर जिले में बृहस्पतिवार शाम तक की जांच मे कुल 42 जमाती मिले हैं। इनमें से 13 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चिलुआताल इलाके के मानबेला में बृहस्पतिवार रात पुलिस ने 12 जमातियों के साथ ही मस्जिद के मौलवी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।


इनमें 11 जमाती प्रतापगढ़ के और एक बिहार का रहने वाला है। मौलवी बरकत उल्ला गोरखपुर के निवासी हैं। इन सभी पर महामारी एक्ट के तहत दूसरों की जान को खतरे में डालने और लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है।

चिलुआताल पुलिस के मुताबिक गोरखपुर के मानबेला स्थित पुरानी मस्जिद में तब्लीगी जमात के 12 लोग रुके थे। लॉकडाउन के बावजूद ये सभी जमात कर रहे थे। मौलवी बरकत उल्ला इनकी आवाभगत में लगे थे।

इनमें दिलदार, मुंशीरजा, शमशाद ,रमजान अली, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अमजद, जलालुद्दीन, कल्लन, हिफुजुर्रहमान, हुसैन, शहजाद प्रतापगढ़ के हैं। जबकि अबुनाल बिहार का। इनकी मेडिकल जांच कराई गई, फिर मस्जिद में ही क्वारंटीन कर दिया गया। छानबीन में पुलिस को पता चला कि जमाती 22 मार्च को यहां आए थे। गुरुवार की रात में चिलुआताल पुलिस ने सभी 13 लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी के तहत केस किया।