स्वास्थ्य टीम पर हमला करना पड़ेगा भारी, सीधे भेजे जाएंगे जेल

पुलिस प्रशासन मिशन कंपाउंड में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए हमले के बाद सख्त हो गया है। निर्णय लिया गया है कि अब अगर कोई ऐसा मामला सामने आया तो आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर उनको तुरंत जेल भेजा जाएगा। एनएसए व रासुका तक की कार्रवाई हो सकती है।


शुक्रवार को कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कर रही थी। इसके तहत कर्मचारी हर घर में जाकर जांच कर रहे थे कि कहीं कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है। इसके अलावा परिवार में कोई खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित तो नहीं है। सिद्देश्वर नगर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दो महिला कर्मचारी (लिंक वर्कर) मिशन कंपाउंड में सर्वे करने गई थीं। इसी क्षेत्र में मालदीव से लौटे दंपती को घर पर ही एकांतवास में रहने के निर्देश दिए थे।
जब टीम दंपती से पूछताछ करने पहुंची तो परिवार के दो सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस मामले के बाद से पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अगर दोबारा स्वास्थ्य टीम या किसी सरकारी कर्मचारी पर हमले का मामला सामने आया तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन पर एनएसए व रासुका भी लगाया जा सकता है।