पांच अप्रैल को नौ बजकर नौ मिनट पर दीये और मोमबत्ती से कोरोना पर वार करेगी जनता, ज्योतिषाचार्य जोड़ रहे अद्भुत संयोग

देश के प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की है कि वे पांच अप्रैल को नौ बजकर, नौ मिनट पर दीपक मोमबत्ती या मोबाइल की टाॅर्च जलाकर रोशनी करें। पीएम मोदी की इस अपील का अब ज्योतिषिय आंकलन भी शुरू हो गया है। इस तिथि, दिन, वक्त, रोशनी आदि को साहस, पराक्रम और एकाग्रता से जोड़कर इसके सार्थक परिणाम की आस लगा रहे हैं। 


दिलचस्प पहलू ज्योतिषियों ने ये निकाला है कि पांच अप्रैल को विष्णु दमनोत्सव और मदन द्वादशी है। जो पुत्र शोक से बचाने के लिए किया जाता है। यानि एक अभिभावक के तौर पर प्रधानमंत्री को देखे तो वह कोरोना जैसी बीमारी से बचाने को देश को एकजुट करने के साथ कोरोना को हराने का संकल्प ले चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के सुबह नौ बजे वीडियो संदेश को लेकर तमाम लोग मायने निकाल रहे हैं। ज्योतिषियों ने भी गणना इसे लेकर की है। सहारनपुर के ज्योतिषियों की मानें तो प्रधानमंत्री क्योंकि काशी यानी वाराणसी से सांसद हैं तो उन्होंने इसके लिए कई गुण.गणित के आधार पर संभवत ये निर्णय लिया हो। उनका यह निर्णय बेहद साकार होगा। कोरोना की जंग में हम और मजबूत होंगे।