कानपुर में लॉकडाउन की वजह से कारोबारियों की माल लदी गाड़ियां रास्ते में फंसी हैं और उनके ई-वे बिल की प्रभावी तारीख 14 अप्रैल तक खत्म हो रही है तो उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने ऐसी गाड़ियों के परिवहन के लिए ई-वे बिल की वैधता 30 अप्रैल तक प्रभावी कर दी है।
इसका मतलब यह हुआ कि किसी वाहन में लदे माल का ई-वे बिल 20 मार्च से 14 अप्रैल के बीच एक्सपायर हो रहा है। वे दोबारा ई-वे बिल बनवाए बगैर 16 से 30 अप्रैल तक माल का परिवहन कर सकते हैं। सरकार के इस फैसले से ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है।
उन्हें अब वाहनों में माल के परिवहन के लिए दोबारा ई-वे बिल नहीं बनवाना पड़ेगा। बता दें कि शहर में करीब 5000 वाहन इस समय देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं। इनमें से हजारों ट्रकों में लदे माल के ई-वे बिल की वैधता खत्म हो गई है। कुछ कि आने वाले दिनों में खत्म होने वाली है। अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों को ई-वे बिल बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।