कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शिमला में अब रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने वार्ड स्तर पर दुकानों का चयन कर उनकी सूची अपने फेसबुक पेज पर डाल दी है। सूची में वार्ड का नाम, दुकान का नाम, संबंधित क्षेत्र और दुकानदार का मोबाइल नंबर दर्शाया गया है। शहर के लोग अपनी नजदीकी दुकान से फोन पर ही सामान मंगवा सकते हैं। सामान घर पर पहुंचने के बाद इसका भुगतान करना होगा।
जिला प्रशासन का प्रयास है कि दवाइयां भी जल्द ही होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को मिल सकें। जिला प्रशासन की ओर से फेसबुक पेज पर डाली गई सूची में भराड़ी की 3, रुलदूभट्टा की 3, कैथू की दो, अनाडेल की एक, समरहिल की 4, टुटू और मज्याठ की एक, बालूगंज की 3, फागली, कृष्णा नगर, नाभा और राम बाजार की सात, लोअर बाजार, जाखू और बैनमोर की 5, संजौली, सांगटी, इंजन घर और ढली की दो, पंथाघाटी, कसुम्पटी और विकास नगर की तीन, छोटा शिमला की एक, कंगनाधार और पटयोग की 6, न्यू शिमला की 3, खलीनी की 6 और कनलोग वार्ड की 8 दुकानें शामिल हैं।